
जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के वार्ड नं 17 में आते न्यू कमल विहार में पिछले लम्बे समय से लोग दूषित पानी की सप्लाई से त्रस्त है l पार्षद व हल्का विधायक द्वारा भी लोगों की शिकायतों की अनदेखी किए जाने के आरोप है l जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने आज सूचना मिलने पर जब इस क्षेत्र का दौरा किया तो दूषित पानी की सप्लाई देखकर वह हतप्रभ रह गए l स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी प्योरीफाईर के जाम फिल्टर दिखाए l श्री शर्मा की उपस्थिति में पानी की प्रारम्भिक TDS जांच के दौरान पिछले 2 दिनों के दौरान 630 से 1000 के स्तर का भी पता चला l
समस्या की गम्भीरता को देखते हुए डा. संजीव शर्मा के निर्देशों पर आप की एक टीम जिसका नेतृत्व सुभाष प्रभाकर, ब्लाक प्रधान तेज पाल सिंह, पवन शर्मा व तारा सिंह आदि कर रहे थे, ने क्षेत्र वासियों की तरफ से मेयर जगदीश राजा व SE सतिंदर महाजन को एक ज्ञापन देकर सारे मामलें में तुरंत कार्रवाई करके लोगों तक साफ पानी की आपूर्ति करनें की मांग की l
जिस पर SE सतिंदर महाजन ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया कि आप के सम्भावित उम्मीदवार व आप के सीनीयर नेता डा. संजीव शर्मा ने दूषित जल सप्लाई को बेहद गम्भीर मामला बताया व कहा की लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है l उन्होंने कहा की ऐसे समय में जब अभी तक कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई, लोगों के स्वास्थ्य के साथ ऐसा खिलवाड़ आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी l स्थानीय लोगों ने आप की टीम व डा संजीव शर्मा का धन्यवाद किया है l