जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा सभा हल्के से शिरोमणि अकाली दल व बसपा के सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत भाटिया द्वारा सेन्ट्रल विधानसभा क्षेत्र में अपनी सरगर्मियां तेज कर दी गई है l जालंधर महानगर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर रहे श्री भाटिया को शिरोमणि अकाली दल बादल हाईकमान द्वारा PAC का सदस्य नियुक्त किए जाने के स्वागत में सेन्ट्रल विधानसभा हल्के की अलग-अलग राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व बाजार एसोसिएशनों द्वारा उनके सम्मान में किए जा रहे समारोहों से ही श्री भाटिया की सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में मौजूद राजनीतिक पकड़ का अनुमान लगाया जा रहा है l इसी संदर्भ में सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के अंतर्गत रामामंडी स्थित अनमोल क्लाथ हाऊस पर एक भारी एकत्रिता हुई जिसमें शिअद पार्टी हाईकमान द्वारा कमलजीत भाटिया व दिलबाग हुसैन को PAC सदस्य नियुक्त होने पर स्थानीय निवासियों ने शुभकामनाएं भेंट की व पार्टी द्वारा लिए निर्णय का जोरदार स्वागत किया l बता दे की श्री भाटिया को सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में शिअद-बसपा गठबंधन के एक सशक्त उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है l इस अवसर पर उपस्थित नेताओ ने कहा पार्टी द्वारा श्री भाटिया को PAC की सदस्यता प्रदान किए जाने से उनका सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में कद और प्रभाव और भी बढ़ा है जिसके लिए उन्होनें पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया व शिअद-बसपा के सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत सिंह भाटिया की जीत सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया l बता दे की पूर्व शिअद – भाजपा गठबंधन सरकार में जालंधर के सीनीयर डिप्टी मेयर पद पर रहते श्री भाटिया की बेहतरीन सेवाओं के चलते लोगों में उनका खासा प्रभाव बना हुआ है l इस अवसर पर शिअद नेता मंजीत सिंह ट्रांसपोर्टर, दिलबाग हुसैन, जसबीर सिंह दकोहा, गुरबचन सिंह मक्कड़, युवा शिअद नेता गुरदेव सिंह भाटिया, सतनाम सिंह मक्कड़, जयदीप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह ढींडसा, रजवंत सिंह सुक्खा, दविन्द्र सिंह बडिंग, सुखप्रीत सिंह भाटिया, दमनप्रीत सिंह भाटिया, हनी भाटिया, महिन्द्र पाल सिंह व बहुजन समाज पार्टी के जसवंत पाए, रणजीत सिंह, बलविन्द्र रल, बलबिन्द्र चुम्बर (दकोहा), नवदीप सिंह के अतिरिक्त की शिअद-बसपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024