जालंधर की चारों विधानसभा सीटों पर आजाद उम्मीदवार भी हिला सकते है राजनीतिक समीकरण!!

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र चुनावी गतिविधियां ज़ोरो पर है। बता दे कि इस बार हर क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवारों की लगभग पार्टी उम्मीदवारों से कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। इससे यह बिलकुल साफ़ है कि चुनावों में आज़ाद उम्मीदवार पार्टी उम्मीदवारों के ग्राफ बिगाड़ते सकते है, जिससे पार्टी उम्मीदवारों के समीकरण हिल सकते है। उल्लेखनीय है कि जालंधर केंद्रीय विधानसभा हल्के से कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें भाजपा से मनोरंजन कालिया , अकाली दल + बसपा से चंदन ग्रेवाल, कांग्रेस से राजिंदर बेरी, आम आदमी पार्टी से रमन अरोड़ा, आज़ाद प्रत्याशी नरिंदर कुमार थापर, समाजवादी पार्टी से जतिंदर कुमार शर्मा, जय जवान जय किसान पार्टी से भूपिंदर सिंह, पंजाब नैशनल पार्टी से मंजीत कौर शामिल हैं। वही जालंधर नार्थ विधानसभा हल्के से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें कांग्रेस से बावा हैनरी, आम आदमी पार्टी से दिनेश ढल्ल, भाजपा से के.डी भंडारी, अकाली दल + बसपा से कुलदीप सिंह लुभाना, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजिंदर कुमार, शिरोमणि अकाली दल (मान) से गुरप्रताप सिंह, नैशनल जस्टिस पार्टी से बलजिंदर सोढ़ी, आज़ाद प्रत्याशी अशोक कुमार, आज़ाद प्रत्याशी राहुल बजाज, आज़ाद प्रत्याशी देस राज जस्सल, आज़ाद प्रत्याशी मनदीप कुमार, आज़ाद प्रत्याशी दीपक कम्बोज शामिल हैं। जालंधर वैस्ट विधानसभा हल्के से भी कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें कांग्रेस से सुशील रिंकू, आम आदमी पार्टी से शीतल अंगुराल, भाजपा से मोहिंदर भगत, अकाली दल + बसपा से अनिल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से राज कुमार, शिरोमणि अकाली दल (मान) से जसबीर सिंह, नैशनल जस्टिस पार्टी से बलजिंदर सोढ़ी, आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) से बलविंदर कुमार, आज़ाद प्रत्याशी सुभाष गोरिया, आज़ाद प्रत्याशी विपन कुमार, आज़ाद प्रत्याशी नीलम, आज़ाद प्रत्याशी कर्म चंद, आज़ाद प्रत्याशी अमरीश कुमार शामिल हैं। जालंधर कैंट विधानसभा हल्के से भी कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें कांग्रेस से परगट सिंह, भाजपा से सरबजीत सिंह मक्कड़, आम आदमी पार्टी से सुरिंदर सिंह सोढ़ी, अकाली दल + बसपा से जगबीर बराड़, बहुजन मुक्ति पार्टी से रीबिका, शिरोमणि अकाली दल (मान) से गुरमुख सिंह, आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) से सतनाम अलीर, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से सुखजिंदर कुमार, समाजवादी पार्टी से सुनील बब्बर, आज़ाद प्रत्याशी सतनाम बिट्टा, आज़ाद प्रत्याशी जसविंदर सिंह संघा शामिल हैं। सभी उम्मीदवार इन क्षेत्रों से अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि जालंधर की इन स्टार सीटों से कौनसा उम्मीदवार विजयी होता है।