
जालंधर (संवाददाता) : पंजाब में बदले राजनीतिक समीकरणों के चलते जालंधर की स्टार सेन्ट्रल सीट पर BJP द्वारा अमरजीत सिंह अमरी को सेन्ट्रल विधानसभा से उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने की सुगबुगाहट आम हो गई l बता दे कि श्री अमरी ने अपना राजनीतिक सफर भाजपा के ब्लाकस्तर से लेकर जिला स्तर तक बहुत ही इमानदारी व व निष्ठा से निभाया है l एक टैलिफोनिक वार्ता के आधार पर न्यूज़ लिंकर्स द्वारा एकत्रित तथ्यों के अनुसार श्री अमरी आप को सेन्ट्रल में सही टक्कर दे सकते है l
सूत्रों के अनुसार भाजपा को अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ संजीव शर्मा से टक्कर लेनी है तो भाजपा को विभिन्न मामलों खास कर मन्दिर प्रकरणों में घिरे पूर्व भाजपा विधायक को हाशिए पर रखकर सोचना होगा क्योंकि कांग्रेस के वर्तमान विधायक राजेंद्र बेरी फिलहाल कैप्टन खेमे में होने के कारण और सुनील जाखड़ के अत्यंत नजदीकी होने के कारण किसी राजनीतिक समीकरण में दिखाई नहीं दे रहे है, और सत्ता मे रहने के दौरान राशन सहित कई मामलों में उनका नाम उ़छला है lअकाली दल के चंदन ग्रेवाल को भी राज कुमार वेरका को कांग्रेस में कैबिनेट में मंत्री पद मिलने के बाद बड़ा झटका लग सकता है । पंजाब में मामला अत्यंत कशमकश का बना हुआ है । राजनीतिक समीकरणों और विशेषज्ञों की राय के चलतेे बता दे अगर भाजपा जालंधर सैन्ट्रल से अपना उम्मीदवार अमरजीत सिंह अमरी को बनाती है तो भाजपा इस स्थान पर टक्कर पर दिखाई देती है l क्योंकि श्री अमरी ने भाजपा के हर कैडर में ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक की अपेक्षा जनता के साथ अधिक तालमेल स्थापित किया है और सबसे बड़ी बात जो सामने आई है की श्री अमरी की नाम किसी धार्मिक स्थल को लेकर चर्चा में नहीं है l