
जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर की स्टार सेन्ट्रल सीट पर भाजपा द्वारा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को उम्मीदवार उतारे जाने के बाद चुनाव मुकाबला बहुत दिलचस्प हो गया है या यह भी कह सकते है की हल्के के राजनीतिक समीकरण ही उलट-पलट हो गए है l वैसे तो राजनीतिक गलियारों में यह अनुमान श्री कालिया को टिकट मिलने से पूर्व ही लगाए जा रहे थे की यदि भाजपा सेन्ट्रल सीट पर मनोरंजन कालिया को उम्मीदवार के तौर पर उतारती है तो इस बार लोग कांग्रेस के वर्तमान विधायक राजेन्द्र बेरी के विकल्प के रुप में कालिया में विश्वास व्यक्त करेंगे l पूर्व अनुमानों के अनुसार ही मनोरंजन कालिया के चुनाव प्रचार व लोकप्रियता की आंधी उनकी जीत की ओर संकेत करने लगी है l हल्के के लगभग हर वार्ड में मनोरंजन कालिया के चुनाव प्रचार को मिल रहे जनसमर्थन ने विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों की नींदे उड़ा दी है l कांग्रेस विधायक राजेन्द्र बेरी के प्रति लोगों का गुस्सा ही भाजपा उम्मीदवार की जीत का कारण बने तो कोई बड़ी बात नहीं होगी l. दूसरी तरफ शिअद-बसपा के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल भी इस समय कांटे की टक्कर देने की स्थिति में बने हुए दिखाई दे रहे है l जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिरता ही दिखाई दे रहा है l