जालंधर (हितेश सूरी) : विधानसभा चुनावों की दस्तक के साथ ही राज्य में बड़े राजनीतिक दलों में टिकटों की बाँट को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है l इसी घटनाक्रम में आज शिअद हाईकमान द्वारा जालंधर की स्टार सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से सशक्त हिन्दू दलित नेता चंदन ग्रेवाल को मुख्य सेवादार नियुक्त कर जालंधर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया के टिकट को लेकर पिछले डेढ महीनें से किए जा रहे उम्मीदवारी के दावे दरकिनार कर दिए है l बता दे की पार्टी के निर्णय के प्रति रोष व्यक्त करते हुए श्री भाटिया ने अपने साथियों सहित शिअद के सभी अधिकारिक व्हाटसअप ग्रुप लेफ्ट करके अपना रोष प्रकट किया है l
न्यूज़ लिंकर्स के साथ एक बातचीत में श्री भाटिया ने कहा की कल वह प्रैस वार्ता कर अपने मन की बात रखेंगे l दूसरी तरफ पार्टी के नवनियुक्त मुख्य सेवादार दलित हिन्दू नेता ने न्यूज़ लिंकर्स से बात करते हुए कहा की वह पार्टी के अत्यंत आभारी है l श्री भाटिया के बारे में उन्होंने कहा की भाटिया एक सू़झवान नेता है व उनके प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है, उन्होंने विश्वास प्रकट किया की श्री भाटिया पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करेंगेl श्री ग्रेवाल ने कहा की वह यह सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे l उन्होंने कहा की टिकट की दावेदारी पर हरेक नेता का हक है पर “जिम्मेदारी” देना पार्टी का निर्णय है l उन्होनें पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल व बिक्रमजीत मजीठिया का धन्यवाद किया है l