जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर उपचुनाव के परिणामों को लेकर बड़े रुझान आने लगे है l दिलचस्प बात तो यह है की वेस्ट चुनाव इस बार चुनावों से पूर्व ही आप की झोली में जाते दिखाई देने लगे है l वेस्ट के राजनीतिक माहिरों की माने तो आम आदमी पार्टी ने सौम्य व शांत स्वभाव के समझे जाते मोहिन्द्र भगत को टिकट देकर वेस्ट में राजनीतिक दबंगों को बड़ी टक्कर दी है l दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी शीतल अंगुराल की दंबंगाई को लेकर लोगों में दबी जुबान में उनका विरोध शुरु हो चुका है l भाजपा के एक बड़े सूत्र की माने तो पार्टी कैडर के वरिष्ठ नेता अंगुराल ब्रदर्स के स्वभाव व गतिविधियों को लेकर खासे नाराज भी है और ज्यादातर वरिष्ठ टक्साली नेता शीतल की स्थिति को भांपते हुए चुनाव प्रचार से भी कन्नी कतराने लगे है l ऐसा नहीं है की स्वयं शीतल को उनकी स्थिति को पता न हो, फेसबुक पर आए दिन लाईव होकर खुले शब्दों में अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारो को डराने – धमकाने जैसी उनकी हरकतों ने उनकी छवि को सबसे अधिक प्रभावित किया है l चंडीगढ़ से संबंधित एक वरिष्ठ भाजपा सूत्र की मानें तो अंगुराल की राजनीति भाजपा के अनुशासित कल्चर से मैच ही नहीं करती l आए दिन सोशल मीडीया पर लाईव होकर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक नेताओं के बारें में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना व प्रशासनिक अधिकारियों को दंबंगाई से सम्बोधित करना भाजपा के कल्चर के अनुरुप नहीं समझा जा रहा l बहरहाल इस बार लोग पढ़े-लिखे सुशिक्षित व शांत स्वभाव के उम्मीदवार को हल्के की कमान देने के मूड में दिखाई दे रहे है। दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस ने हलांकि बेदाग छवि व पार्टी के टक्साली परिवार से सम्बंधित उम्मीदवार को टिकट दी है पर आप सरकार की उपलब्धियों के आगे कांग्रेस भी लम्बा टिकती दिखाई नहीं दे रही l पार्टी टिकट मिलने के बाद जिस रफ्तार से कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ी थी, लोगों के मूड को भांपते हुए प्रचार की रफ्तार अब थमती दिखाई देने लगी है l वरिष्ठ टक्साली कांग्रेसी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को भी इस चुनावों में लोगों का समर्थन मिलता दिखाई नहीं दे रहा l चुनाव प्रचार की थमती रफ्तार से अनुमान लगाना मुश्किल नहीं होगा की कांग्रेस के दिग्गज भी फिलहाल चुनावों में पार्टी की स्थिति को भली-भांति समझ चुके है l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024