जालंधर (न्यूज लिंकर्स ब्यूरों) : अमृतसर पुलिस ने जालंधर भाजपा लीगल सेल के संयोजक एडवोकेट लखन गांधी को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लखन गांधी ने अमृतसर में दर्ज एक पूर्व बलात्कार के मामले में आरोपी को जमानत देने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए थे।
मामले की जांच अमृतसर पुलिस और थाना बी संभाग की पुलिस लंबे समय से कर रही थी l थाना प्रभारी (SHO) बी डिवीजन के अनुसार पुलिस ने जांच के बाद न सिर्फ मामला दर्ज किया बल्कि भाजपा नेता को भी गिरफ्तार कर लिया है l अमृतसर के पुलिस आयुक्त ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है l