जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : शहर में कुछ दिनों से ‘काला कच्छा’ गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक दो जगह पर गिरोह के सदस्यों ने रात के अंधेरे में वारदातें भी की हैं और एक घर में काला कच्छा गिरोह के सदस्य घुसे थे, लेकिन मकान मालिक के उठ जाने और लाइट जला देने पर भाग गए। यह गिरोह शहर में सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। वही पुलिस ने काला कच्छा गिरोह के बढ़ते मामलों का संज्ञान लेते हुए शहर में काला कच्छा गिरोह के पोस्टर जारी कर दिए हैं। पुलिस मुलाजिमों द्वारा शहर की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे है। गौरतलब है कि जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में काला कच्छा गिरोह के कई मामले सामने आये है। इस संबंध में जालंधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है। थाना डिवीज़न नम्बर 1 के SHO जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सेठ हुकम चंद कॉलोनी से पुलिस को शिकायत मिली थी कि कॉलोनी में कुछ अज्ञात व्यक्ति अंडरवियर में दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीमें बनाई गई हैं और साथ ही इलाके में गश्त करने वाली पुलिस की PCR टीम को भी वीडियो क्लिप दे दी है और बाकी टीम को भी अलर्ट किया हुआ है। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपडी में रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं और उन्हें कहा जा रहा है कि संदिग्ध लोगों के बारे में कुछ पता लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी जितेंदर कुमार ने आगे कहा कि उनकी टीम की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024