जालंधर से वरिष्ठ आप नेता अतिन अग्निहोत्री ‘डिस्ट्रिक्ट इवेंट इचार्ज’ नियुक्त, आप ने जिला स्तरीय कार्यकरणी मे ईमानदार एवं मेहनती वर्करों को शामिल किया
जालंधर (हितेश सूरी) : आगामी चुनावों के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने संगठन को मज़बूती देते हुए जिला स्तरीय कार्यकरणी में कुछ ईमानदार एवं मेहनती पार्टी वर्करों को शामिल किया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल के दिशा-निर्देशानुसार नैशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक, सीएम भगवंत मान और स्टेट वर्किंग कमेटी अध्यक्ष बुद्ध राम द्वारा 27 जनवरी को सूची जारी की गई।सूची के अनुसार वरिष्ठ आप नेता अतिन अग्निहोत्री को डिस्ट्रिक्ट इवेंट इंचार्ज, संजीव भगत को डिस्ट्रिक्ट मीडिया इंचार्ज, जसकरण सिंह को डिस्ट्रिक्ट सोशल मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जालंधर, जालंधर देहाती, होशियारपुर, होशियारपुर देहाती, कपूरथला, लुधियाना देहाती सहित विभिन्न क्षेत्रों से जिला स्तरीय कार्यकरणी सदस्य नियुक्त किये गए है। गौरतलब है कि 2014 से अतिन अग्निहोत्री आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए है।
पिछले कुछ चुनावों में वरिष्ठ आप नेता अतिन अग्निहोत्री ने कई कांग्रेस, भाजपा, अकाली-बसपा नेताओं को आप में ज्वाइन करवाकर पार्टी को मज़बूत किया है। वही लोकसभा उप-चुनावों में अतिन अग्निहोत्री के नेतृत्व में रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन ने आप पार्टी का समर्थन किया था। इस मौके पर जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर नव-नियुक्त डिस्ट्रिक्ट इवेंट इंचार्ज अतिन अग्निहोत्री ने आप पार्टी की समूह लीडरशिप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गयी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से पूरी करूंगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी को मज़बूत करने हेतु तन मन से हर कार्य करूँगा।