जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के 32 वीं बार बने प्रधान आज्ञापाल चड्ढा ने अपने साथियों सहित हिन्द समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक अविनाश चोपड़ा ने भी सोढल सुधार सभा के 32 वर्षीय सेवाकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर श्री चोपड़ा ने कहा कि आज्ञापाल चड्ढा के नतृत्व में श्री सिद्ध बाबा सुधार सभा पिछले 32 वर्षो बाबा जी की सेवा में जिम्मेवारी से अपना कर्तव्य निभा रही है जोकि बहुत प्रशंसनीय है। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा ने बताया कि हर वर्ष अनंत चौदस वाले दिन बाबा जी का मेला धूम धाम से आयोजित किया जाता है जोकि इस बार भी 9 सितम्बर को बहुत धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पदमश्री विजय चोपड़ा के सरंक्षण में श्री आज्ञापाल चड्ढा को 32वीं बार सुधार सभा के अध्यक्ष पद पर बाबा सोढल जी की सेवा की जिम्मेदारी मिली है जोकि अत्यंत सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल जी की सेवा करने का अवसर भाग्य से ही मिलता है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बाबा जी की कृपा से ही मेले पर पहुंचकर बाबा जी के दर्शन कर पाते है। इस दौरान श्री आज्ञापाल चड्ढा व श्री पंकज चड्ढा ने पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा को सुधार सभा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बता दे कि पिछले दिनों एडवोकेट पी.पी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में सुधार सभा के वार्षिक चुनाव करवाए गए, जिसमे सर्वसमिति से आज्ञापाल चड्ढा को 32वीं बार सभा का प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वीरेंदर शर्मा, इक़बाल सिंह अरनेजा, मंजीत सिंह (इंग्लैण्ड), संजू अरोड़ा, अमित टोनी, ललित मोहन चड्ढा, अमृत खोसला, अक्ष्वन्त खोसला, किशनलाल शर्मा, यश पहलवान, पंकज सोनी व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024