जालंधर (हितेश सूरी) : लुधियाना में हिन्दू नेता संदीप थापर पर निहंगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद लुधियाना से शुरु किया गया जागो हिन्दू महासम्मेलन 4 अगस्त को फगवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है l “हिन्दू जागो” का मुख्य लक्ष्य पंजाब भर के सनातनी संगठनों में आपसी एकजुटता को मजबूत करना है l हिन्दू जागों महासम्मेलन पटियाला, लुधियाना और अमृतसर के बाद आगामी 4 अगस्त को श्री हनुमानगढ़ी मंदिर जीटी रोड फगवाड़ा में आयोजित किया जाएगा । जिसकी तैयारियों संबंधी बैठक के पश्चात शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, राजेश पलटा, रवि दत्त, विपन शर्मा, गोपाल चोपड़ा, विनोद गुप्ता, दिनेश बांसल और अंकुर बेदी ने बताया कि पंजाब में सनातनी हिन्दू समाज शुरू से पुलिस, प्रशासन और सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये का शिकार रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में जागो हिन्दू सम्मेलन करवाए जा रहे हैं ताकि पंजाब की दूसरी बड़ी आबादी हिन्दू समाज को साथ जोड़ कर सरकार को जगाया जाए। इन्द्रजीत करवल और राजेश पलटा ने फगवाड़ा के समूह हिन्दू संगठनों से पुरजोर अपील कर कहा कि वे 4 अगस्त दिन रविवार को पंजाब भर से पहुंच रहे हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों के स्वागत में शामिल होकर हिन्दू एकता के इस प्रयास की सफलता में सहयोग करें। बैठक में समुन लाकड़ी, अश्वनी शर्मा, बब्बी गोस्वामी, मुनीष कंडा, हरिन्द्र कुमार बिल्ला, विनय, मनोज टण्डन आदि उपस्थित थे।