⚫क्या SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी कट चुका है “टिकट” ⁉️
⚫सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयो में 48 घंटे से बताया जा रहा गायब‼️
⚫देखे वायरल हो रही वीडीयो👇👇

जालंधर (योगेश सूरी) : विदेशों में बैठकर पंजाब में आंतक का माहौल बना रहे सिक्ख फार जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू के पिछले 48 घंटे से गायब होनें का एक वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसका भी “टिकट कटने” के कयास लगाए जा रहे है l
बता दे की दो दिन पूर्व कनाडा के सरी शहर में पन्नू के अत्यंत नजदीकी समझे जाते आतंकी व खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर को सरेराह गोलियां मार कर ढेर कर दिया गया था l निज्जर के बाद पन्नू का इस प्रकार गायब होना अपने आप में कई सवाल पैदा कर रहा है l
यह भी देखें : खालिस्तानी खेमें में मची हाहाकार : अमृतपाल की जेल बंदी व पंजवड़, खंडा, रिंदा व निज्जर की मौतों नें नेस्तनाबूद किया खालिस्तानी NEXUS ; SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अब निशाने पर, शीघ्र हो सकती है कार्रवाई
पिछले दिनों खालिस्तान समर्थकों के शार्ष नेतृत्वो के साथ घटे सारे घटनाक्रमों का यदि एक गम्भीर अवलोकन किया जाए तो पन्नू का किसी भी वक्त सुरक्षा एजेंसियों के शिकंजे में फसना अथवा आपसी गुटवाजी का शिकार होना लगभग तय है l उल्लेखनीय है की गुरपतवंत सिंह पन्नू, हरदीप सिंह निज्जर व लखबीर सिंह खंडा जैसे लोगों ने भारत और विदेशों में ‘सिख फॉर जस्टिस’ जैसे आतंकवादी संगठनों और गिरोहों के साथ आपराधिक साजिश शुरु कर रखी है और ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ के नाम से एक ठोस अभियान शुरू किया हुआ है। यह संगठन भारत से पंजाब राज्य को अलग कर खालिस्तान बनाना चाहते है व इस कार्य को आंदोलन का रुप देने के लिए सिक्खो को उकसाने के इरादे से “अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धन जुटा रहे हैं। बहरहाल न्यूज़ लिंकर्स इस वीडीयो की पुष्टि नहीं करता परन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसी सम्भावनाओं से इंकार करने का भी कोई कारण नहीं बनता l