जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने तबादलों की झड़ी लगा दी है। बता दे कि चन्नी सरकार द्वारा गत दिवस 2 IAS अधिकारियों के तबादले किये थे व आज 11 IAS और 2 PCS अधिकारियों के तबादले किये थे और अब पंजाब के मुख्य तीन शहरों जालंधर , लुधियाना , अमृतसर के CP बदल दिए है। ऐसे में प्रशासन अधिकारियोँ के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है।