
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के नए एसएसपी नवीन सिंगला IPS ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान जालंधर ग्रामीण और एसएसपी कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जालंधर ग्रामीण के स्थानीय पुलिस अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार 10 मई को IPS नवीन सिंगला ने एसएसपी जालंधर का पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पदग्रहण करने के बाद श्री सिंगला ने जालंधर ग्रामीण के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की । बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। श्री सिंगला ने अपनी सारी टीम को कोविड-19 संबंध में सरकार द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने,क्राइम कंट्रोल व नशे पर रोकथाम से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।