जालंधर ( हितेश सूरी) : आज सुबह-सवेर हेडको नामक एक पाईप फैक्टरी में भीषण आग लगने का समाचार आ रहा है l बता दे की ग्लोब कालोनी के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री की बिल्डिंग में कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ। जिसके बाद बिजली सप्लाई लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कुछ मजदूर भी पाईप फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। फैक्ट्री के मजदूरों ने पहले अंदर लगे अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन प्लास्टिक की पाइप होने की वजह से आग फैलती गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। व खबर लिखे जाने तक भी आग बुझाने का काम जारी है l इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण आस-पास के इंडस्ट्रिज मालिक में भी डर का माहौल है l फिलहाल आग पूरी तरह बुझनें के बाद ही नुकसान का पूरा अनुमान लग सकेगा l