
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : आगामी त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर व नवंबर में नवरात्रों, दहशरा, दिपावली, छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे ने स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। वही नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी के लिए स्पैशल आनंद विहार श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए 17 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 01655-56 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन का संचालन 20 अक्तबूर से 11 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन वाया अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सेवा वीरवार को चंडीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और 18.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी जबकि गोरखपुर से 22.10-बजे प्रस्थान करेगी और 14.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर को 17 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन अंबाला कैंट, पानीपत, कानपूर, प्रयागराज, बनारस, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानपुर से गुजरेगी। यह अमृतसर से 14.50 बजे चलेगी और 15.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी जबकि पटना जंक्शन से 17.45 बजे चलकर 18.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।