
जालंधर (योगेश सूरी) : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस पूरी तरह हाईअलर्ट पर है। पुलिस द्वारा लोगों में सुरक्षा की भावना व ला एंड आर्डर बनाए रखने के उद्देश्य से सभी शहरों व अन्य मुख्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है।
यह भी देखें :- Encounter : मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काबू : बंबीहा गैंग के शार्प शूटर सुखजिन्द्र और AGTF के बीच हुई फायरिंग, हथियार बरामद
DGP पंजाब गौरव यादव ने खन्ना, मोहाली व पटियाला के बाद अब रोपड़ रेंज के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
यह भी देखें :- पंजाब बंद आंशिक : लुधियाना में लगभग बेअसर ;जालंधर, बरनाला व गुरदासपुर में ज्यादा असर, बाजारों में सन्नाटा, स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी, देखे वीडीयों
पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राज्य में लगातार कई ऑपरेशन चलाए। इसके तहत कई संदिग्ध लोगों को राउंड-अप करने समेत नशा तस्करी के कई आरोपी गिरफ्तार किए गए। साथ ही सीमावर्ती जिलों से ड्रोन के जरिए पंजाब में आई नशा सामग्री और अन्य मामलों में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
DGP पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ रूटीन की ड्यूटी समेत अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर बारीक नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी देखें :- खालिस्तानी समर्थक लाडी लाहौरिया की जमकर धुनाई: अस्ट्रेलिया में हिन्दू छात्र पर करवाया था हमला; हिंदुओं पर की थी बयानबाजी, Video Viral
सभी जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समूचे पंजाब में मजबूत सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है। किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सतर्कता के साथ कार्रवाई करने ही हिदायतें भी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा DGP के साथ कई मामलों संबंधी विचार-विमर्श भी किया गया।