जालंधर (योगेश सूरी) : आयकर भवन जालंधर (Income Tax Bhawan Jalandhar) के प्रांगण में प्रिंसिपल आयकर कमिश्नर कोमल जोगपाल के दिशा-निर्देशानुसार 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल आयकर कमिश्नर (ए.यू)-1 जालंधर श्री जे.एस. मिन्हास द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्र गान गाया गया। समारोह में हितेंद्र निनावे आयकर कमिश्नर (अपील) जालंधर, बलविन्द्र कौर आयकर कमिश्नर (अपील) जालंधर, यशेंदर गर्ग उच्च आयकर कमिश्नर सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों के बच्चों एवं ब्रिगेडियर (रिटा.) जगदीश गगनेजा सर्वहितकारी विद्या मन्दिर, लाडोवाली रोड, जालंधर की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया पेश की गई l कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। आयकर कार्यालय के कर्मचारियों ने भी समारोह में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर श्री जे.एस. मिन्हास ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर इस महान दिवस का महत्त्व बताया। श्री मिन्हास ने स्कूल के बच्चों व अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह वितरित किए ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024