AMRITSARBARNALABATHINDABEPARDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

⚠️मुझे भी गनमैन-तुझे भी गनमैन -1
⚠️रेवड़ियों की तरह बंट रहे पंजाब पुलिस के सुरक्षा कर्मी; जिन पर मोहल्ले का कुत्ता नहीं भोंकता उन्हें आंतकियों का डर!!
⚠️साइबर क्राइम सैल की निष्क्रियता से चल रहा है पंजाब में ‘सुरक्षा-सुरक्षा’ खेलने का गौरख धंधा!!
⚠️पढ़ें चौंकाने वाले तथ्य 👇👇

जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी के कत्लकांड के बाद पंजाब में कई राजनीतिक दलों के नेताओं, शिवसेना नेताओं, पत्रकारों, व्यापारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगो को दिन प्रतिदिन कुछ अज्ञात लोगो व संगठनों द्वारा लगातार धमकिया मिल रही है। गौरतलब है कि पंजाब के ज्यादातर ज़िलों में से जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व गुरदासपुर आदि में कई राजीनितिक दलों के नेताओं, शिवसेना नेताओं, पत्रकारों, व्यापारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अज्ञात मोबाइल नंबर या फिर विदेशी नम्बरों से धमकियाँ मिल रही है। हैरानीजनक तथ्य तो यह सामने आया है कि जिन लोगो को धमकिया मिल रही है, उनमे से 70 प्रतिशत तो वह लोग है जिनकी सोशल एक्टिविटी ज़ीरो है तथा इन तथाकथित नेताओं को लोग जानते भी नहीं है तो ऐसे में उनको धमकिया कैसे और क्यों मिल रही है। जिन पर मोहल्ले का कुत्ता नहीं भोंकता उन्हें आंतकियों का डर है। वही कुछ तथाकथित पत्रकार जोकि सिर्फ साधारण ख़बरें ही प्रकाशित करते है, उन्हें भी धमकिया मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक इनमे से कुछ लोग तो सुधीर सूरी हत्याकांड का फायदा उठाकर पुलिस द्वारा मिलने वाली सिक्योरिटी के ठाठ-बाठ मनाना चाहते है और कुछ लोग अपनी सिक्योरिटी में बढ़ोतरी चाहते है। लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज नेताओं को धमकी मिल रही है जोकि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। बताते चलें कि जिस व्यक्ति को किसी तथाकथित संगठन से धमकी मिल रही है, वह अपने इलाका SHO, पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, डीसीपी को शिकायत दर्ज करवा रहा है, मगर पुलिस के पास नंबर होते हुए भी ट्रेस ना करना यह भी आपने आप में एक बड़ा सवाल है। लोगो को यह भी प्रतीत हो रहा है की पुलिस के पास नंबर ट्रेस करने का डिवाइस नहीं है, या फिर पुलिस का काम करने का मूड नहीं है या फिर पुलिस की मिलीभगत के साथ ही धमकिया मिल रही है। वही लोग इन धमकियों व कुछ अफवाहों के चलते पंजाब में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगो का मानना है की पंजाब में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और कुछ देश विरोधी ताकते व शरारती तत्व राज्य में अपने पैर पसार रहे है, लेकिन पुलिस मूक-दर्शक बनकर तमाशा देख रही है या फिर किसी बड़ी घटना का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। गौरतलब है कि जालंधर पुलिस ने आज मोहाली के एक अज्ञात व्यक्ति को काबू किया है जो खुद को जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा का पीए बताकर लोगो के साथ ठगी कर रहा था। वही इस मामले के बाद लोगो का कहना है की पंजाब में सिर्फ VIP लोगो की सुनवाई ही होती है, गरीबों का तो सिर्फ भगवान ही है। वही हिन्दू नेता सुधीर सूरी के कत्लकांड का कुछ मौकापरस्त लोग लाभ उठा रहे है, राजनीतिक दलों के कुछ दिग्गज नेताओं के चमचे सरकारी सुरक्षा के ठाठ-बाठ के लिए शिवसेना में शामिल हो रहे है। वही जिन विदेशी व अज्ञात नम्बरो से उक्त लोगो को धमकिया मिल रही है, वह चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आसानी से मिल जाता है। अपना नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि आज कल चंडीगढ़, दिल्ली जैसे मॉडर्न राज्यों से विदेशी नंबर आसानी से मिल जाते है। व्यक्ति ने बताया की पंजाब व दिल्ली में आसानी से बिना आई डी प्रूफ के सिम कार्ड मिल जाते है। हालांकि न्यूज़ लिंकर्स इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता पर जिन लोगो को अज्ञात नंबर से धमकिया मिल रही है, उन्हें पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करके मामले की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए और साथ ही अज्ञात नंबर को पूर्ण रूप से ब्लॉक कर देना चाहिए । अगर फिर भी किसी अलग नंबर से धमकी मिलती है तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दे और दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कठोर मांग करनी चाहिए तथा साइबर क्राइम सैल के कार्यालय में जाकर या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। गौरतलब है कि जिसे जान का खतरा होता वह प्रशासन द्वारा मिलने वाले सुरक्षा कर्मियों का इंतज़ार नहीं करता बल्कि स्वयं अपने खर्चे पर प्राइवेट गनमैन या फिर बाउंसरों नियत(appoint) कर लेता है। (क्रमश)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!