“जानें जन की बात” – 8
CENTRAL & NORTH CONSTITUENCY
सैंट्रल सीट में डा. संजीव शर्मा और नार्थ विधानसभा हल्के में जोगिन्द्रपाल शर्मा की गतिविधियों ने बिगाड़ा कांग्रेसी विधायकों का ग्राफ!!
भाजपा का ग्राफ अभी शून्य के आसपास, लोगों को आकर्षित करनें मे दिखाई दे रहे विफल!!
-योगेश सूरी
जालंधर : जालंधर के स्टार विधानसभा सैंट्रल हल्के में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा संजीव शर्मा के हक में चल रही हवा के चलते जब न्यूज़ लिंकर्स द्वारा आम आदमी पार्टी का सही आकलन करने के लिए जालंधर नार्थ विधानसभा हल्के में चर्चा में चल रहे समाचारपत्रों में प्रकाशित “फीते काट” समाचारो के आधार पर सर्वेक्षण करवाया गया तो इस हल्के में अभी जोगिन्द्रपाल पाल शर्मा का ग्राफ हाल-फिलहाल बढा नजर आया l हलांकि इस क्षेत्र से कांग्रेस से आप में ज्वाईन हुए एक पूर्व पार्षद का ग्राफ भी थोड़ा उपर चल रहा था, पर लोग संतरे की फाडिया फरोलने लगे है l वोटरों के साथ हुई एक बातचीत में वोटरों ने बताया कि जोगिन्दरपाल शर्मा द्वारा डोर टू डोर किए जा रहे प्रयास जनता को मोह रहे है जबकि दूसरा पक्ष आम आदमी पार्टी की नैया डूबाने में मस्त है l बता दे कि न्यूज़ लिंकर्स द्वारा सेन्ट्रल के साथ – साथ नार्थ विधानसभा हल्के पर साधारण जन से बातचीत लगातार जारी है l शीघ्र ही खुलासा करेगें “किसने फाड़े किसके होर्डिंग्स” खैर भाजपा की स्थिति फिलहाल ज्यों की त्यों है, लोग जानना चाहते है की यदि एक पूर्व भाजपा विधायक मूर्तियों को तोड़ने में लगा था तो नार्थ हल्के का पूर्व भाजपा विधायक क्यों चुप्पी साधे था !! बात फिलहाल किसी पाले में दिखाई नहीं दे रही स्थिति के स्पष्ट होने और वोटरों की एकमत बनने में कु़छ समय निश्चित रुप में लगेगा। पाठकों से अनुरोध है कि बने रहे” जाने जान की बात” के साथ ……………………(क्रमश)