#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

“जाने जन की बात”-3
CENTRAL CONSTITUENCY
आप के वेग का सामना करने के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनो बदल सकती है इस बार चेहरे!!
भाजपा के एक युवा पार्षद हो सकते है जालंधर सेन्ट्रल से BJP के उम्मीदवार!!

योगेश सूरी

जालंधर : जालंधर के सैंट्रल विधानसभा हल्के में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के हक में दिख रहे भारी समर्थन ने कांग्रेस व भाजपा हाईकमान के आगे चुनौती खड़ी कर दी दिखाई दे रही है l हल्के से जुड़े राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो सबसे बड़ी मुश्किल इस बार भाजपा हाईकमान को पेश आने वाली है l क्यास लगाए जा रहे है की किसान अंदोलन के चलते भाजपा के सम्भावित उम्मीदवार मनोरंजन कालिया हल्के में दिखाई तक देने बंद हो चुके है l जबकि भाजपा के एक युवा पार्षद को लेकर भाजपा हल्को में अटकलों का बाजार गर्म है l आमजन की राए में इस युवा पार्षद ने भाजयुमा के पद पर रहते हुए भी किन्हीं हालातों में अपने वार्ड में जन साधारण से अपने सम्पर्को में कमी नहीं आने दी l खैर हाल – फिलहाल कांग्रेस के वर्तमान विधायक राजेन्द्र बेरी भी किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में बने रहते है जिनसे उनके जनप्रभाव में भारी कमी रिकार्ड की जा रही है l साधारण लोगों तक की जुबान पर इस बार कांग्रेस के वर्तमान विधायक को बदले जाने की सम्भावनाएं आम है l जाने जन की बात कालम को लेकर हल्के के विभिन्न वर्गों से जब उनकी राए जानने का प्रयास किया गया तो फिलहाल आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा की स्थिति सबसे मजबूत नज़र आ रही है l खैर यह सब अभी हाल-फिलहाल की बातें है l आने वाले समय में राजनीतिक पार्टियां किस करवट बैठती है इस पर चर्चा जारी रहेगीl  जुड़े रहे आपके अपने चैनल न्यूज़ लिंकर्स के साथ “जाने जन की बात” में…….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!