“जाने जन की बात”-2
CENTRAL CONSTITUENCY
सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से यदि चंदन ग्रेवाल लड़े चुनाव तो बिगड़ सकते है काग्रेस-भाजपा के ग्राफ
–योगेश सूरी
जालंधर : सेन्ट्रल विधानसभा हल्का जालंधर को सभी विधानसभा हल्को में सबसे महत्वपूर्ण व सबसे संवेदनशील हल्का माना जाता है l इस विधानसभा हल्के में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने स्टार उम्मीदवार चुनाव में उतारने की वर्षो पुरानी रिवायत है l वर्ष 2022 के चुनावों में अब जबकि कुछ महीनों का अंतराल ही शेष बचा है, ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा अपनी-अपनी राजनीतिक हलचलें तेज कर दी गई है l कोई सोशल मीडीया पर एक्टिव है तो कोई प्रिंट मीडिया पर, हल्के के जन की बात जानने की कोशिश करे तो कुछ राजनीतिक पार्टियों के सम्भावित उम्मीदवार होर्डिंगस व पोस्टरों के माध्यम से हल्के के लोगों तक पहुंचने के प्रयासों में है l सोशल मीडीया पर भी सम्भावित उम्मीदवारों के पक्ष व विपक्ष में कमेंट चर्चाएं छिड़ चुकी है l ऐसे में न्यूज़ लिंकर्स द्वारा आज जब अपने कालम “जाने जन की बात” के लिए केन्द्रीय विधानसभा हल्के से सम्बंधित कुछ अलग-अलग पार्टियों के माहिरों व पार्षदों से बात की गई तो ज्यादातर लोगों ने करतारपुर हल्के से वर्ष 2017 में आप के उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ चुके व अब शिअद के शीर्ष पद पर आसीन चंदन ग्रेवाल के नाम पर मोहर लगाई है l तर्क-वितर्क में नाम तो कई उम्मीदवारों का सामने आ रहा है पर आमजन की राए चंदन ग्रेवाल के पक्ष में जाती दिखाई दे रही है l ज्यादातर लोगों का मानना है की चंदन ग्रेवाल का आम जनता में कद सभी उम्मीदवारों में बड़ा दिखाई दे रहा है l युवाओं में भी ग्रेवाल को लेकर अच्छा खासा उत्साह है l वहीं आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा भी फिलहाल अपनी चढ़त बनाए हुए है l जबकि कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक व कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार राजेन्द्र बेरी अभी तक जन की बात में काफी पिछड़े दिखाई दे रहे है विशेषज्ञों का तो जहां तक भी मानना है कांग्रेस अपनी पुरानी रिवायत पर चलते इस बार भी नया चेहरा सामने ला सकती है l शिअद-बसपा के चर्चा में चल रहे एक अन्य सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत सिंह भाटिया को लोग उनके घरेलू राजनीतिक क्षेत्र बस्तियात से जोड़ कर देख रहे है l भाजपा के सम्भावित उम्मीदवार के रुप में देखे जा रहे मनोरंजन कालिया फिलहाल किसी खास चर्चा में नहीं दिखाई दे रहे l खैर यह चर्चाएं व जन की बाते फिलहाल की है l लोगों के रुझान व पार्टियों के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय अभी थोड़ी दूर है l बने रहेंगे आप के साथ जाने जन की बात में l