जालंधर (हितेश सूरी) : श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ (रजि.) द्वारा 15 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे श्री मेहंदीपुर बाला जी के जागरण के उपलक्ष्य में 9 अक्टूबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम से बाला जी महाराज के जागरण का श्री गणेश किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में संघ के प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू की अध्यक्षता में श्री महालक्ष्मी मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम गणपति व नवग्रह पूजन किया गया, तदोपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ व श्री राम नाम माला का उच्चारण करके बैठक का शुभारम्भ किया गया। मन्दिर प्रधान प.दर्शन लाल शर्मा ने सभी का स्वागत किया व बताया कि श्री मेहंदीपुर बाला जी का जागरण 15 अक्टूबर दिन शनिवार को साई दास स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर संघ महासचिव महेश मखीजा व मीडिया प्रभारी राहुल बाहरी ने बताया कि जागरण के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को शाम 4 बजे साई दास स्कूल ग्राउंड में होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कंचन मदान द्वारा श्री बाला जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुरिंदर मल्होत्रा व राजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम दौरान भक्तों में प्रशाद लंगर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण की तैयारियों का ज्याजा लेने हेतु एक विशेष बैठक 12 अक्टूबर दिन बुधवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर में शाम 8 बजे आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सौरव अरोड़ा, सुनील दत्त, एस.के रामपाल, ललित अग्रवाल, राजेश शर्मा, नरिंदर कुमार, राजिंदर भारद्वाज, अरुण आंनद, हरीश शर्मा, राजन अरोड़ा, सनी कोचर, राजिंदर लरोइया, मुनीश लरोइया व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024