गुरदासपुर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : सोशल मीडिया में एक बाना पहने निहंग नौजवान द्वारा आपत्तिजनक शब्द बोलने की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमे वह नौजवान जोकि गतका खेलते हुए बार बार कह रहा है कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनवाएंगे और खाकी उतरवा कर बाना पहनवाएंगे। पुलिस ने उक्त नौजवान पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो नगर कीर्तन की है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे द्वारा दी गई शिकायत पर भैनी मीया खान पुलिस ने आरोपी नौजवान विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के उप-चेयरमैन हरविन्द्र सोनी ने बताया कि गत दिन एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें निहंग पहरावे में एक नौजवान गतका खेलते हुए बार-बार कह रहा था कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनाएंगे तथा खाकी को उतार कर बाने पहनाएंगे। इस संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान राम पाल ने जिला पुलिस के अधिकारियों को लिखित शिकायत कर आरोपी विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। शिव सेना नेता ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर की गई जांच में पाया कि यह नौजवान कादियां में आयोजित नगर कीर्तन में अपने साथियों के साथ गतका खेलते हुए यह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा था। वही जांच दौरान यह भी पता लगा कि यह आपत्तिजनक शब्द बोलने वाला नौजवान गुरविन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव ढल्ला है। इस संबंधी जांच के बाद भैनी मीया खान की पुलिस ने आरोप के खिलाफ केस दर्ज किया पंरतु अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
🔰दीपक रबड़ एंड कैमिकल इंडस्ट्री के संस्थापक एवं राजनीतिक विश्लेषक दीपक सूरी को पितृ शोक
🔰स्व. धर्मपाल सूरी के निमित्त रस्म पगड़ी व रस्म उठाला 3 जनवरी को श्री राम हाल, श्री देवी तालाब मन्दिर में दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा सम्पन्न
🔰शहर की राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक हस्तियों ने श्री सूरी के निधन पर जताया शोक
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024