
गुरदासपुर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : सोशल मीडिया में एक बाना पहने निहंग नौजवान द्वारा आपत्तिजनक शब्द बोलने की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमे वह नौजवान जोकि गतका खेलते हुए बार बार कह रहा है कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनवाएंगे और खाकी उतरवा कर बाना पहनवाएंगे। पुलिस ने उक्त नौजवान पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो नगर कीर्तन की है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे द्वारा दी गई शिकायत पर भैनी मीया खान पुलिस ने आरोपी नौजवान विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के उप-चेयरमैन हरविन्द्र सोनी ने बताया कि गत दिन एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें निहंग पहरावे में एक नौजवान गतका खेलते हुए बार-बार कह रहा था कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनाएंगे तथा खाकी को उतार कर बाने पहनाएंगे। इस संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान राम पाल ने जिला पुलिस के अधिकारियों को लिखित शिकायत कर आरोपी विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। शिव सेना नेता ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर की गई जांच में पाया कि यह नौजवान कादियां में आयोजित नगर कीर्तन में अपने साथियों के साथ गतका खेलते हुए यह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा था। वही जांच दौरान यह भी पता लगा कि यह आपत्तिजनक शब्द बोलने वाला नौजवान गुरविन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव ढल्ला है। इस संबंधी जांच के बाद भैनी मीया खान की पुलिस ने आरोप के खिलाफ केस दर्ज किया पंरतु अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।