
जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान सुधीर सूरी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जालंधर में जिला प्रधान व न्याय मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष राजू पहलवान की अध्यक्षता में शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, सीनियर शिवसेना नेता सुभाष महाजन सहित अन्य पदाधिकारियों ने ACP सैंट्रल को अवैध लाटरी और सट्टा के खिलाफ एक मांग पत्र दिय। इस मौके पर श्री राजू पहलवान व श्री सुनील बंटी ने कहा कि अवैध लाटरी का कारोबार करने वाले हर रोज पुलिस की नाक के नीचे सरकार को लाखो का चुना लगा रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है और इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा | उन्होंने कहा कि ज़ब हमें और आम जनता को यह पता है कि यह कारोबार अवैध है तो पुलिस क्यों बेखबर है क्या पुलिस के हुक्म से खुली है दुकाने। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे तो शिवसेना टकसाली माननीय हाईकोर्ट का सहारा लेकर अवैध लाटरी का कारोबार करने वालो की दुकानों के बाहर ढ़ोल बजाकर धरना प्रदर्शन करेगी ।