अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की प्रथम बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह 4 नबम्वर को : बृजमोहन सूरी
शिव सेना टक्साली भवन, नेशनल शापिंग कम्पलैक्स अमृतसर में आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह : मानिक सूरी
सभी हिन्दू व राष्ट्रवादी संगठन श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे अमर शहीद श्री सूरी को : योगेश सूरी

जालंधर (हितेश सूरी) : शिव सेना टक्साली के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की प्रथम बरसी व श्रद्धांजलि समारोह 4 नबम्वर को दोपहर 1 से 3 बजे तक अमृतसर में शिव सेना टक्साली भवन, नेशनल शापिंग कम्पलैक्स सामने पुरानी सब्जी मंडी में शिव सेना टक्साली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है l शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी, राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश सूरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र व हिन्दूत्व को समर्पित किया व अंत में एक सिरफिरे खालिस्तानी आंतकी संदीप सिंह सन्नी की गोलियों से शहीद हो गए l उक्त नेताओं ने कहा की श्री सूरी की हिन्दू धर्म व राष्ट्रवाद के लिए दी गई शहादत को युगो-युगो तक याद किया जाता रहेगा l
उक्त नेताओं ने कहा की शिव सेना टक्साली द्वारा अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की प्रथम बरसी पर आयोजित होने जा रहे श्रद्धांजलि समारोह में केवल शिव सेना टक्साली के नेता व कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि राज्य भर से हिन्दूवादी व राष्ट्रवादी संगठनों के नेता अपनी श्रद्धा के फूल अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी के चरणों में अर्पित करेंगे। शिव सेना टक्साली नेता पारस सूरी, साईआंश सूरी, बिन्नी वर्मा आदि नेताओं ने कहा की अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी आज भी हिन्दू युवाओं की दिलों की धड़कन है l उन्होंने कहा की राष्ट्र व धर्म के प्रति उनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता l उक्त नेताओं ने सभी हिन्दू संगठनों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है lबता दे की पिछले वर्ष 4 नवम्बर को पंजाब के अमृतसर में शिवसेना टक्साली के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर सूरी को एक खालिस्तान समर्थक संदीप सिंह सन्नी द्वारा गोली मारकर शहीद कर कर दिया था l श्री सुधीर सूरी को सड़क पर एक प्रदर्शन के दौरान गोली मारी गई थी l श्री सूरी गोपाल मंदिर के बाहर एक प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे थे l गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई l पुलिस ने हत्यारे को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया था l