जालंधर (हितेश सूरी) : नगर निगम जालंधर के चुनावों के बाद 11 जनवरी को आधिकारिक तौर पर जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का ऐलान होने जा रहा है। इसी को लेकर शहर के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषकों, पंडितों, मतदाताओं, एजेंसियों द्वारा कई क्यास लगाए जा रहे है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों ने अपनी निजी राएं देते हुए कहा है कि अगर वार्ड नंबर 72 के नव-निर्वाचित पार्षद हितेश ग्रेवाल को जालंधर का डिप्टी मेयर बनाया जाता है तो जालंधर का भरपूर विकास होगा। वही अगर सभी सर्वेक्षणों पर गौर किया जाए तो पार्षद हितेश ग्रेवाल डिप्टी मेयर के प्रबल दावेदार माने जा रहे है, जिसका मुख्य कारण यह है कि हितेश युवाओं में अच्छी-खासी मज़बूत पकड़ रखते है। शहरवासियों का कहना है कि पार्षद हितेश ग्रेवाल के पिता चंदन ग्रेवाल जोकि पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन कैबिनेट रैंक के चेयरमैन है, ने जालंधर शहर के विकास में अपना अहम योगदान डाला है। बता दे कि जालंधर नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 72 से हितेश ग्रेवाल ने आप उम्मीदवार रहते हुए भारी मतों से शानदार जीत हासिल की है। वही 26 वर्षीय हितेश ग्रेवाल सबसे ‘Youngest Councillor’ बने है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विकास के एजेंडे के साथ चुनाव लड़कर पार्षद बने हितेश ग्रेवाल अगर शहर के डिप्टी मेयर बनते हैं तो शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर भरपूर विकास होगा क्योकि पार्षद हितेश समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहकर काम करते हैं और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शामिल होते है। गौरतलब है कि पार्षद हितेश ग्रेवाल ने चुनाव जीतने के बाद आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कार्यकारी पंजाब प्रधान शैरी कलसी, चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, हरभजन सिंह इटीओ, आप के नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल, वरिष्ठ आप नेता पवन टीनू सहित समूह आप लीडरशीप का आभार व्यक्त किया है। वही अगर आम आदमी पार्टी की हाईकमान हितेश ग्रेवाल को डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी सौंपती है तो वह पूरी तनदेही, ईमानदारी और निष्ठां से यह जिम्मेदारी निभाएंगे। (क्रमश:)
Related Articles
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025
11 जनवरी को मिलेगा जालंधर को नया मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ; डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी नव-निर्वाचित पार्षद करेंगे शपथ ग्रहण
08/01/2025