हिंदू नेताओं की CM भगवंत मान से मुलाकात : खन्ना के शिवपुरी मंदिर में शिवलिंग खंडित करने के मामले पर हुई बात; राज्य भर में मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
जालंधर (योगेश सूरी) : खन्ना में शिवपुरी मंदिर में हुई चोरी व शिवलिंग खंडित होनें की र्दुघटना के संदर्भ में शुक्रवार को हिंदू नेताओ ने पंजाब के CM भगवंत मान से मुलाकात की । हिंदू नेताओं ने खन्ना के मंदिर में चोरी व तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पकड़ने पर सीएम का धन्यवाद किया। इसके अलावा हिंदू नेताओं ने मंदिरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की हैं।
हिंदू नेताओं ने खन्ना के शिवपुरी मंदिर की तरह ही राज्य भर के मन्दिरों में हो रही चोरियों व बेअदबी जैसी घटनाओं को रोकने व आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। उनका कहना था कि खन्ना के मंदिर में हुई चोरी व तोड़फोड़ की घटना से विरोध तेज हो गया, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। लेकिन कई घटनाएं ऐसी हैं, जिनमें ना पुलिस चोरों को पकड़ती है और ना ही तुरंत एक्शन लिया जाता है l पंजाब में हिंदू नेताओं की बीते समय में हुई हत्याओं को रोकने के लिए भी सीएम भगवंत के सामने मांग रखी गई है। सीएम मान ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखना है। पंजाब पुलिस का पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा पर केंद्रित है।विदेश से खालिस्तान के नाम पर दोबारा पनप रहे आतंकवाद पर भी सीएम मान ने विश्वास दिलाया कि हिंदू सिख आपसी भाईचारे को टूटने नहीं दिया जाएगा।