⚫हिन्दूओं को मिली अब कनाडा छोड़ने की धमकी: खालिस्तानियो की गोद में बैठे जस्टिन ट्रूडो के बयानों से वीडीयोबाज खालिस्तानी पन्नू के हौंसले हुए बुलंद
⚫ गुरुद्वारे के बाहर भारतीय दूतावास के अधिकारियों का लगाया वांटेड वाला बोर्ड
जालंधर (योगेश सूरी) : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान को लेकर नर्म रवैये के चलते व हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोपों के बीच सिक्ख फार जस्टिस के वीडियोबाज आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडीयो जारी कर कनाडा में रह रहे हिन्दूओं को कनाडा छोडने की गीदडभभकी दे दी है l बता दे की कनाडा में भारत के डिप्लोमैट को वहां से निकाले जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है l
इस वीडियो में वह कनाडा में रहे हिंदुओं को धमका रहा है। बोल रहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वह कनाडा को छोड़ कर इंडिया में वापस लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे जो खालिस्तान के समर्थक हैं।
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा के संविधान के अनुसार भी वह यहां पर नहीं रह सकते उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा। खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं यहां के संविधान को मानते हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी ऐसे समय में जहर उगला है जब दोनों देशों में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनातनी चल रही है lकनाडा के गुरुद्वारा के बाहर भारतीय दूतावास के अधिकारियों का वाटेंड वाला बोर्ड भी चेपा गया है lखालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से कहा है कि कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी संजय कुमार वर्मा को दोषी करार देते हुए कहा है कि किल इंडिया मूनमेंच के तहत कनाडा के सरी में 29 अक्टूबर को फिर से जनमत संग्रह (Referendum) करवाया जाएगा और वर्मा के खिलाफ वोटिंग करवाई जाएगी।