जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय गोपाल नगर स्थित हिन्द क्रांति दल कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष बैठक दल के प्रधान मनोज नन्हा के नेतृत्व में हुई l बैठक में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया l बैठक में निर्णय लिया गया की इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस दल के गोपाल नगर स्थित कार्यालय में बहुत धूम-धाम से मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हिन्द क्रांति दल के अध्यक्ष मनोज नन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी राजनीतिक, धार्मिक, समाजिक संस्थाएं हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें देशभक्तों ने अपनी जानों का बलिदान देकर दिलाई है , इनका बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगें। इस अवसर पर श्री नन्हा ने सभी भारतवासियों से 15 अगस्त को घर-घर में तिरंगा लहरायें जाने का आह्वान किया ताकि जो देश विरोधी ताकतें विदेशों में बैठ कर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहीं हैं , उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके l इस अवसर पर कुणाल कोहली , आशीष अरोड़ा, दीपक शर्मा , राकेश चड्ढा , राकेश सोनिक , इंदरजीत झा , यश पहलवान , गुरमीत सिंह निक्का व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024