
जालंधर (हितेश सूरी) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पंजाब सरकार जल्द ही मालवा के अमरगढ़ और दोआबा के कपूरथला के गांव तोलावल के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है l जहां लोग हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे लोगों को बहुत परेशानी नहीं होगी l विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर केवल मलोट के गांव महुआना में था। अब आने वाले दिनों में अमरगढ़ के तोलावाल और कपूरथला गांव भी खुल जाएंगे, जिससे लोगों की मुश्किलें कम हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पूरे पंजाब में केवल एक ही हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर था, वह भी राजस्थान की सीमा से सटा हुआ था। इससे पंजाब भर में दूर-दराज से आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस नए ट्रेनिंग सेंटर के खुलने से जहां जनता को राहत मिलेगी, वहीं हैवी ड्राइविंग सीखकर रोजगार भी पा सकेंगे l