
जालंधर (हितेश सूरी) : कार्तिक मास के उपलक्ष्य मे आज वृंदा देवी मंदिर कोट किशन चन्द मे कार्तिक मास के विश्राम पर राधा रमण संकीर्तन मंडल सखी परिवार की ओर से हरे कृष्णा उत्सव मनाया गया। इस दौरान तुलसी माता जी को 256 भोग लगाए गए। इस मौके पर संकीर्तन मंडल की ओर से भगवान कृष्ण के सुन्दर भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया गया और साथ ही महामंत्र का जाप भी किया गया। बता दे कि सखी परिवार व संकीर्तन मंडल के सहयोग से मंदिर में पुरे कार्तिक मास में रोज सुबह 6ंः30 बजे आरती, तुलसी विवाह, 5100 दीप दान व अन्य नेक कार्य करवाए गए। इस मौके पर समीर शर्मा ने बताया कि कार्तिक मास मे रोज सुबह होने वाली आरती अब पुरे वर्ष रविवार को सुबह 6ः30 बजे होगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा लगातार 12 साल से ठाकुर जी व तुलसी माता की कृपा से की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर में हो रहे सभी नेक कार्यों में सखी परिवार का विशेष सहयोग रहता है। इस अवसर पर गौरव तायल, मोनु, समीर अरोड़ा, ललिता सखी व अन्य उपस्थित रहे।