RELIGIOUS
गुरु रामदास नगर यूथ वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) द्वारा पहला वार्षिक जागरण, संतोख पुरा में 31 दिसम्बर को!!
गुरु रामदास नगर यूथ वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) द्वारा पहला वार्षिक जागरण, संतोख पुरा में 31 दिसम्बर को!!
न्यूज़ लिंकर्स के ब्यूरो चीफ हितेश सूरी को दिया आमंत्रण !!
भाजपा नेता भानु शर्मा व जोनी खन्ना ने शहरवासियों को जागरण मे किया आमंत्रित
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : गुरु राम दास नगर यूथ वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) द्वारा पहला वार्षिक जागरण 31 दिसम्बर, शुक्रवार को स्थानीय संतोखपुरा में आयोजित किया जा रहा है l भाजपा नेता भानु शर्मा व जौनी खन्ना ने जागरण का निमंत्रण पत्र आज न्यूज़ लिंकर्स के ब्यूरो चीफ हितेश सूरी को देते हुए बताया कि कोरोना के मद्देनजर जागरण में उचित दिशा- निर्देशों का पालन किया जाएगा l
उन्होंने बताया कि महामाई का भव्य दरबार दर्शनीय होगा l उन्होंने कहा कि समूह मोहल्ला निवासियों व सोसाईटी पदाधिकारियों द्वारा जागरण में प्रसिद्ध भजन मंडलियों को महामाई के गुणगान हेतु आमंत्रित किया गया है l प्रबंधकों ने समूह नगरनिवासियों को नववर्ष का स्वागत महामाई के गुणगान के साथ करने का आह्वान किया है l