जालंधर (हितेश सूरी) : विदेश जा कर पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए अब गुरु नानक इंस्टिट्यूट अर्बन एस्टेट फेज-1 जालंधर UK जाकर पढाई करने के बेहतर और आसान अवसर लेकर आया है l इंस्टिट्यूट के MD अंश छाबड़ा ने एक विशेष मुलाकात में उक्त जानकारी न्यूज़ लिंकर्स को देते हुए बताया की कनाडा की लगातार रिफ्यूजल के बाद अब युवाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके लिए अब UK जाने का बेहतर अवसर खुल गया है। श्री छाबड़ा ने बताया की UK यूनिवर्सिटीज अब छात्रों को कई तरह की सहूलतें प्रदान कर रही हैं। UK भेजने के लिए गारंटी के रुप में पहचान बना चुके गुरु नानक इंस्टिट्यूट के MD अंश छाबड़ा ने बताया कि कनाडा के लगातार रिफ्यूजल करने व आस्ट्रेलिया के लिए अभी तक वीजे न खुलने के कारण अब छात्रों का रुझान बड़ी तेजी से UK की तरफ बड़ा है l उन्होंने बताया की UK के लिया वीजा रिफ्यूजल लगभग न के बराबर है l जहां तक की कम अकैडमिक स्कोर व कम आईलेट्स नम्बर वाले छात्रों का वीजा भी UK स्वीकार कर रहा है जो छात्रों के लिए बहुत खुशी की बात है l उन्होनें बताया की UK ने इमीग्रेशन PR के रुट भी खोल दिए है l जिसके कारण अब स्टडी पूरी होने के बाद PR मिलना बेहद आसान हो जाएगा l उन्होनें कहा की UK में Post Study वर्क परमिट भी आसानी से मिल सकता है l श्री छाबड़ा ने कहा की किसी भी प्रकार की जानकारी व सलाह हेतु उनके मोबाईल नम्बर 8999501313 पर सम्पर्क किया जा सकता है l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024