
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब सरकार ने स्कूलों के नाम बदलने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए है। दरअसल, राज्य में 56 ऐसे प्राइमरी स्कूल है, जो जाति पर आधारित है, जिनके नामों को बदला जाएगा। वहीं अब उक्त स्कूलों के नाम बदलकर शहीदों और गुरुओं के नाम पर रखने के लिए कहा गया है। मान सरकार का कहना है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को धर्मनिरपेक्षता और जाति के आधार पर समानता के आधार पर समान शिक्षा दी जा रही है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों का नाम किसी वर्ग या जाति से नहीं जोड़ा जा सकता है।