जालंधर (योगेश सूरी) : लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने बुड्ढा दरिया पर लगा अपने नाम का नींव पत्थर तोड़ दिया। गोगी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी जमीनी स्तर पर बिल्कुल काम नहीं कर रहे।विधायकों की अधिकारी सुनवाई नहीं करते, जिस कारण बुड्ढा दरिया का काम नहीं किया जा रहा। आज हालात ये बने हैं कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। कैंसर की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।
गोगी ने कहा कि आने वाले दिनों में उन्हें अनशन करना पड़ा तो वह करेंगे। गोगी ने कहा कि बुड्ढा दरिया की सफाई करने में पॉल्यूशन बोर्ड और सीवरेज बोर्ड के अधिकारी बुरी तरह नाकाम है। गोगी ने कहा कि आज यह नींव पत्थर इसलिए तोड़ा गया है क्योंकि यह पत्थर उनके नाम को कलंकित कर रहा है। बुड्ढा दरिया साफ ही नहीं हो रहा। गोगी ने कहा कि खेतों में भी गंदा पानी जा रहा है। पशु भी बुड्ढा दरिया का गंदा पानी पी रहे हैं। आज भरे मन से अपने हाथों से लगाया नींव पत्थर तोड़ना पड़ रहा है। गोगी ने कहा कि यह नींव पत्थर इसलिए लगाया था कि मन में सोच था कि शहर में विकास कार्य करवाने हैं। लेकिन, अधिकारी कोई काम करने को तैयार नहीं हैं। शहर के लोगों में विधायकों और सरकार की छवि को अफसरशाही खराब करने पर उतारु हो चुकी है।