
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : ज़िला रेडक्रास सोसायटी ने पंजाब एयर सकुऐन. एनसीसी, ढिल्लों कालोनी के सहयोग से गुरूवार को ज़िला रेडक्रास भवन में खूनदान कैंप लगाया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट ख़ून एकत्रित किया गया। सचिव इन्द्रदेव सिंह ने जिले के नौजवानों से अपील की है कि वह खूनदान करने के लिए स्वैच्छा के साथ आगे आएं क्योंकि इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में मानवता की निस्वार्थ सेवा का भाव बढ़ाने के लिए यह कार्य समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। खूनदान कैंप में एनसीसी कैडेट्स की तरफ से गई भागीदारी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रेरक रुझान है, जिसे और जोश के साथ आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। कैंप में खूनदान करने के लिए नौजवानों को सम्मानित भी किया गया।