![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2022/07/1653542851748-Copy-5-Copy-Copy.jpeg)
जालंधर (हितेश सूरी) : जिले में विशेष जरूरत वाले व्यक्तियों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए 29 जुलाई को पहला कैंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमशेर खास में लगाया जा रहा है, जहां विकलांग व्यक्तियों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार 03 अगस्त को सीएचसी करतारपुर, तीसरा कैंप 05 अगस्त को सीएचसी काला बकरा, 10 अगस्त को पीएचसी बडा पिंड, 12 अगस्त को पीएचसी जंडियाला में कैंप लगेगा । यह कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होंगे, जिसमें जमशेर खास में डा. गुरप्रीत सिंह, सीएचसी करतारपुर में डा सरबजीत सिंह, सीएचसी काला बकरा में डा जसदीप सिंह, पीएचसी बड़ा पिंड में डा सुबोध कटारिया व जंडियाला में डा. सरबजीत सिंह मैडिकल स्पैशलिस्ट यूडीआईडी संबंधित कार्रवाई करेंगे। बता दे कि इन कैंपों के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विनय आनंद, डा. गुरप्रीत कौर, डा. नीरज सोढ़ी और डा. रजनीश गुप्ता चैकअप करेंगे। जालंधर के डीसी जसप्रीत सिंह ने विकलांग लोगों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी कैंप स्थलों पर पहुंचकर इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को कैंप में अपना विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा। डीसी जालंधर ने आगे कहा कि फिर विशेषज्ञ डाक्टर उनके यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेगा।