जालंधर (योगेश सूरी) : कुख्यात गैंगस्टर और घोषित आतंकी गोल्डी बराड़ की मौत की खबर फर्जी निकली। बीते बुधवार को दिनभर गैंगस्टर के अमेरिका में मरने की चर्चा रही, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। एक अमेरिकी चैनल ने गोल्डी की मौत खबर चलाई थी। फिर एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया था कि 2 व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। हालांकि, इससे यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह गोल्डी बराड़ ही है।फिर देर रात कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस ने इस खबर का खंडन किया। ई-मेल के जरिए लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने जानकारी दी है कि बीते मंगलवार को कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर 2 युवकों को गोली मारी गई थी। इनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने इस गोलीकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान हुस्नदीप सिंह और पवित्र सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने दावा किया है कि मरने वाला युवक गोल्डी बराड़ नहीं है।बताया जा रहा है कि फेयरमोंट होटल के बाद अफ्रीकी युवकों ने अपने ही मूल के युवकों पर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। इसके बाद कोई पंजाबी वहां से गुजरा। उसने अफ्रीकी युवक को गोल्डी बराड़ समझ लिया और अफवाह फैल गई कि कुख्यात गैंगस्टर मारा गया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024