अजनाला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर प्रीत सेखों व उसके साथियों को आज अजनाला की माननीय कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है l अमृतसर में बाउंसर जगरूप सिंह उर्फ जग्गा की हत्या और गायक प्रेम ढिल्लों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले वांटेड गैंगस्टर दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों अमृतसरिया और जर्मनजीत सिंह उर्फ निक्का खडूरिया को पुलिस ने अजनाला के चमियारी गांव से सोमवार शाम को फिल्मी स्टाइल आप्रेशन के बाद गिरफ्तार किया थाl वांटेड गैंगस्टर व उसके साथियों को गिरफ्तार करने वाली ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) की टीम की अध्यक्षता गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले DSP विक्रमजीत सिंह बराड़ कर रहे थे। OCCU की टीम के अतिरिक्त DSP पुलिस ग्रामीण गुरिंदरपाल सिंह नागरा भी गांव चमियारी में मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वांटेड गैंगस्टर व उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के साथ आए लगभग 200 जवानों नें सोमवार शाम लगभग 5 बजे अजनाला के चमियारी गांव को जा घेरा था l इस गांव के जिस घर में प्रीत व उसका साथी निक्का छिपा था, वे उनके साथी कमालपुर निवासी गुरलाल के ससुराल का बताया जा रहा है। उलके कहने पर ही दोनों आरोपियों को उस घर में शरण मिली हुई थी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गांव से ही दोनों आरोपियों के छिपने की जानकारी OCCU तक पहुंची थी। पिछले एक सप्ताह से पुलिस इलाके की हर गतिविधि पर आंख टिकाए थी। अंत में पूरी पक्की जानकारी के बाद ही पुलिस ने रेड की थी l इसी बीच बताया जा रहा है की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले DSP बराड़ को देखकर ही प्रीत को एनकाउंटर का शक हो गया था। अपने आप को घिरा देख प्रीत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। प्रीत को आशंका थी कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे। जिसके बाद प्रीत ने अपनी और निक्का दोनों की उसी घर में तस्वीरें क्लिक करके फेसबुक पर पोस्ट कर दी और मैसेज भी लिखा कि मैं पुलिस से घिर चुका हूं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक वायरल कर दें। DGP दिनकर गुप्ता ने भी स्पष्ट किया कि आरोपियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरु कर थी, लेकिन खुद को घिरा देख आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार पूरा इलाका रिहायशी होने के कारण पुलिस भी अधिक फायरिंग नहीं कर सकती थी l ऑपरेशन में फिल्मी ट्विस्ट तब आया जब OCCU के DSP विक्रम बराड़ बार-बार प्रीत को बेटा बुलाकर सरेंडर करने के लिए कहते रहे, लेकिन प्रीत ने पुलिस को गुरुद्वारा के लाउड स्पीकर पर एनाउसमेंट करने को कहा। ताकि सभी को पता चल जाए कि प्रीत अपने साथी के साथ सरेंडर कर रहा है और पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर सके। DSP बराड़ और DSP नागरा ने एक साथ मिलकर प्रीत को सरेंडर करने के लिए राजी करवा लिया था। दोनों आरोपियों ने पहले अपने हथियार बाहर फेंके और फिर खुद बाहर आकर सरेंडर किया था l दोनों गैंग्सटरों के सरेंडर के बाद OCCU की टीम व पुलिस टीम ने तरनतारन कमालपुरा से तीसरे आरोपी गुरलाल को भी गिरफ्तार कर लिया था l जबकि पहले गुरलाल की भी अपने ससुराल में ही उसी घर में छिपे होने की सम्भावनाएं व्यक्त की जा रही थी l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024