जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के मोगा में CIA स्टाफ ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के तीन गुर्गों को हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है l SSP मोगा जे एलन चेलियन ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर CIA स्टाफ महिना द्वारा लिंक रोड चुगवा पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर 3 आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। लिंक रोड गांव चुगावा से 3 आरोपियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। तीनों आरोपी मोगा जिले के रहने वाले हैं। तीनों आरोपी गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया से संबंध हैं। सुचना के आधार पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों धर दबोचा।एसएसपी जे एलन चेलियन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ महिना द्वारा लिंक रोड चुगवा पर नाकाबंदी की गई थी। मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर 3 आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह पुत्र ठाना सिंह गांव बुध सिंह, बलजीत सिंह पुत्र लश्कर सिंह निवासी नूरपुर हकीमा और मंजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह गांव डेटा के रूप में हुई है।वहीं एसएसपी ने कहा कि उसके जग्गू भगवान पुरिया से संबंध हैं। इनमें से मनिंदर सिंह पर पहले से ही 1 और मंजीत सिंह पर 5 मामले दर्ज हैं। दोनों को जमानत पर पहले रिहा कर दिया गया है। बलजीत सिंह के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।