अमृतसर/जालंधर (हितेश सूरी) : शिव सेना सूर्यवंशी द्वारा अमृतसर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे विशेष तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संचालक व कुख्यात आंतकी गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ को धमकी देकर बहुत बड़ी गलती की है, जिसका अंजाम बहुत भयानक होगा। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ दूसरों के टुकड़ों पर पलने वाला दो कौड़ी का भिखारी हैं जोकि लोगों को डरा धमका कर पैसे की वसूली करता हैं। श्री भसीन ने कहा कि डीएसपी बराड़ पंजाब के गैंगस्टरों के लिए खौफ से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ शायद यह भूल चुका है कि कुछ साल पहले कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर भी डीएसपी बराड़ व उनकी टीम ने राजस्थान में किया था और इसके आलावा जीरकपुर में एक फ्लैट में छिपे लारेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर अंकित भादू को भी डीएसपी बराड़ की टीम ने दो घंटे के ऑपरेशन में ही ढेर कर दिया था। उन्होंने कहा कि डीएसपी बराड़ ने दो खतरनाक गैंगस्टर गिंदा काणा व जर्मनजीत को भी गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि डीएसपी बराड़ को उनके अदम्य साहस, असाधारण प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पांच बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष ऑपरेशन पदक, सीएम पंजाब के रक्षक पदक से सम्मानित किया गया हैं जो कि पूरे पंजाब के लिए बहुत गर्व की बात हैं। इस अवसर राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन ने पंजाब सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांग की है कि आंतकी गोल्डी बराड़ पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए क्योकि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की ISI के इशारों पर देशभर में हिंसा और दहशत का माहौल बना रहा है।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025