जालंधर (हितेश सूरी) : न्याय मोर्चा पंजाब व शिव सेना समाजवादी ने आज सयुंक्त रुप में धड़ा-सट्टा व लाटरी के अवैध धंधे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर थाना डिविजन नं 2 के एसएचओ सेवा सिंह को लिखित में कंपलेंट दी। जहां शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी व न्याय मोर्चा के प्रधान राजू पहलवान ने आरोप लगाया की थाना डीविजन नं 2 के अन्तगर्त पटेल चौक , बाजिया वाली मार्केट ,चरणजीत पुरा पार्क के नजदीक , सब्जी मंडी , आदि इलाके में सरेआम दड़े-सट्टे व लाटरी का अवैध कारोबार चल रहा हैं और लाटरी स्टलो वाले पंजाब सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और भोली भाली जनता को लूट रहे है l दोनों नेताओं ने चेतावनी दी की अगर यह लाटरी स्टाल जल्द बंद ना करवाए गए तो इन लाटरी स्टाल के बाहर बैठकर शिवसेना समाजवादी वा न्याय मोर्चा धरना प्रदर्शन करेगी जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके विशाल भाटिया , सागर आदि थे l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024