
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर वेस्ट हल्के से आप विधायक शीतल अंगुराल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक शीतल अंगुराल को कोर्ट से गैंबलिंग एक्ट की पुरानी केस में राहत मिली है। दरअसल आज कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान माननीय जज ने शीतल अंगुराल को बरी कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मोहल्ला कोट सदीक में गोला नाम के व्यक्ति के घर पर रेड कर शीतल अंगुराल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पुलिस ने करीब 2 लाख 595 रुपए कैश बरामद किया था। केस में कुल 13 लोग आरोपी बनाए गए थे। केस में पुलिस ने शीतल अंगुराल समेत न्यू मॉडल हाउस का बलदेव राज, ईश्वर नगर का विवेक महाजन, कपिल कुमार मोंटी, लाजपत नगर स्थित गंगा अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहता अतुल, जीटीबी एवेन्यू का दीपक दीपा, राजा गार्डन कॉलोनी का सुखप्रीत सिंह, रामेश्वर कॉलोनी का नवीन महाजन, विरदी कॉलोनी का अजय वर्मा और बीटी कॉलोनी के कीर्ति गोस्वामी को आरोपी बनाया था। केस में बरी होने के बाद आप विधायक शीतल अंगुराल ने बताया कि कोरोना काल में कांग्रेस सरकार द्वारा झूठा केस दर्ज करवाकर हम सभी को गिरफ्तार करवाया गया था। विधायक अंगुराल ने कहा कि मुझे कोर्ट पर यकीन था कि उन्हें जल्द इंसाफ मिलेगा और इंसाफ मिला भी है।