AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHARYANAHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRNEW DELHIPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

शंभू बार्डर पर माहौल तनावपूर्ण : किसानों व पुलिस में जबरदस्त टकराव ; किसानों का जत्था पीछे हटा – मार्च के दौरान बैरिकेड तोड़े-तार उखाड़े; फैंके आंसू गैसे के गोले, 7 किसान घायल

जालंधर (हितेश सूरी) : शंभू बार्डर पर पिछले 9 महीने से डटे पंजाब के किसानों ने आज दिल्ली की और पैदल मार्च शुरू किया है। हरियाणा बार्डर पर शंभू बार्डर से 101 किसानों के एक समूह ने दिल्ली की ओर पैदल मार्च शुरू किया है । इस दौरान माहौल बहुत तनावपूर्ण होता दिखाई दिया जब कुछ मीटर बाद बड़ी संख्या में बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत लगाए गए निषेधाज्ञा का हवाला दिया। इसी के साथ ही अंबाला जिला प्रशासन ने जिले में 5 या अधिक लोगों के अवैध रूप से एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दे कि किसान फसलों MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उनके काफी नेती इस दौरान घायल हो गए, जिस कारण जत्थे को वापस बुला लिया है। दिल्ली मार्च का फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसानों के मार्च के दौरान हरियाणा बार्डर पर पुलिस ने कंटीले तार, बेरिकेड्स लगा दिए, जिसे किसानों ने आगे बढ़ते हुए उखाड़ दिया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने किसानों को चेतावनी देते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 7 किसान गंभीर घायल हो गए हैं। वही किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है। इसी के चलते शंभू बार्डर पर 3 लेयर के बैरिकेडिंग, सीमेंट की पक्की दीवार बनाई गई तो वहीं पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात हैं। मौके पर पुलिस व पैरामिलिट्री के 1 हजार के करीब जवान तैनात हैं। वहीं अगर बात करें खनौरी बार्डर की तो वहां पर भी 3 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। इसी के साथ ही डेढ़ हजार के करीब पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा जेसीबी, वाटर कैनन व्हीकल, 20 रोडवेज बसें, 3 वज्र वाहन, 7 पुलिस की गाड़ियां खड़ी की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार खनौरी बार्डर पर 13 कंपनियां पुलिस, एक-एक कंपनी सीआरपीएफ और बीएसएफ भी तैनात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!