AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

किसान नेताओं को हो रही विदेशी फंडिंग : बिट्टू, कहा – बम-कृपाण लेकर दिल्ली जाने से रोकेंगे ; शंभू बॉर्डर खोलने की मीटिंग बेनतीजा

जालंधर (योगेश सूरी) : कई किसान नेताओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है उक्त आरोप आज पंजाब से केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्‌टू ने लगाया है l उन्होंने कहा की असल किसान तो अपने खेतों और पानी की मोटरों में व्यस्त है। बिट्‌टू बुधवार को राजस्थान में राज्यसभा से नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।बिट्‌टू ने कहा कि अगर कोई बम, पत्थर, कृपाण लेकर दिल्ली जाएगा तो उसे रोका ही जाएगा। बिट्‌टू ने केंद्र के प्रोजेक्टों के लिए जमीन एक्वायर न करने देने को लेकर किसान नेताओं पर ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए।वहीं, केंद्रीय मंत्री के आरोप पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र में आपकी सरकार है। आपको फंडिंग की जांच करानी चाहिए। सारी बातें साफ हो जाएंगी।वहीं सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलने को लेकर बुधवार को पटियाला में रखी मीटिंग बेनतीजा रही। हरियाणा पुलिस ने कहा कि किसान बिना गाड़ियों के दिल्ली जाएं। वहीं किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कई महीनों तक उनकी नहीं सुनती। इसलिए अपने इंतजाम के लिए वह ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर ही दिल्ली जाएंगे। बिट्टू ने कहा की BJP से नाराजगी वाले किसान नहीं है, बल्कि कुछ किसान नेता है, जिन्हें विदेशो से फंडिंग हो रही है। उन्होंने कहा की किसानों की भाजपा का विरोध कर रहे किसान नेता राजनीति कर रहे है l

यह वहीं नेता है जो पहले कहते थे कि हम किसी राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं हैं। लेकिन अब व राहुल गांधी से बैठके कर रहे है l उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार भाजपा की है। सेशन चल रहा है। उसी दौरान किसान नेता दिल्ली गए। संसद के अंदर भी गए और राहुल गांधी के दफ्तर में बैठे। वह एक बार नहीं दो बार संसद में जाकर आए। किसी ने उन्हें नहीं रोका। उन्होंने कहा की अगर कोई व्यक्ति बम, पत्थर, कृपाण और अन्य हथियार लेकर जाएगा तो उसे रोका जाएगा । चाहे वह कोई राजस्थान से ही क्यों न हो। लेकिन अगर किसान नेता दिल्ली में किसी से मिलने जाना चाहते हैं, तो मिल सकते है। उन्हें कौन रोक रहा है। सारी लीडरशिप मिलकर आई है।

बिट्‌टू ने कहा कि किसान नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं।आज पंजाब में क्या हालात हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने पंजाब सरकार को पत्र लिखा है। कोई भी नेशनल हाईवे हो, कोई एयरपोर्ट हो या रेलवे ट्रैक, ये लोग एक भी इंच भी बनने नहीं देते हैं। ब्लैकमेल कर रहे हैं। किसान जमीन देने को तैयार है। यह चंद किसान नेता उन्हें रोकते हैं। इन प्रोजेक्टों से पंजाब का फायदा होगा। पंजाब के किसान जाग गए हैं।बता दे की किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में शंभू बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है। किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में शंभू बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है। श्री बिट्‌टू ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में भी हमारी दोबारा जीत होगी। इनकी वजह से लोग तंग है। पंजाब में बिजनेस फेल हो गए हैं, लोग फैक्ट्रियां बद करके चले गए हैं। किसान नेता अपना पेट भरने के लिए प्रोपेगैंडा चलाते हैं। बीजेपी सरकार ने हर फसल पर एमएसपी दी है। 70 हजार करोड़ की एमएसपी धान और गेहूं पर देती है। जबकि गन्ना और कपास पर अलग है। इस हिसाब से करीब एक लाख करोड़ की राशि बन जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!