
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : नार्थ विधानसभा हल्के के अंतर्गत आते विभिन्न मोहल्लों में आज पूर्व पार्षद बाल किशन बाली द्वारा करीब 93 परिवारों में पैंशन पत्र बांटे गए। इस दौरान उनकी टीम द्वारा बुढ़ापा तथा विधवा महिलाओं को पैंशन सम्बन्धी दस्तावेज बांटे गए। इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि वह यह जनकल्याण कार्य किसी वार्ड या एरिया देखकर कर नहीं करवाते , बल्कि वह हर उस जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करते है जो उनके पास आता है। उन्होंने कहा कि लोगो की सेवा करना ही मेरा धर्म है और जब तक जीवित रहूँगा तब तक ऐसे जनकल्याण कार्य निस्वार्थ भाव से करता रहूँगा।