
चंडीगढ़/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जगतार हवारा को चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हवारा को कल तिहाड़ जेल से बुडै़ल जेल लाया जाएगा। बता दें कि एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जगतार हवारा को पंजाब लाने का विरोध किया है। शांडिल्य ने जिला अदालत में एक अर्जी दायर कर मांग की है कि हवारा की वीडियो कांफ्रैंसिंग से ही पेशी हो तथा उसे दिल्ली की हाई सिक्योरिटी जेल में ही बंद रखना चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पहले ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा पंजाब में माहौल खराब किया जा रहा है।