जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब पुलिस की AGTF ने आज बरनाला पुलिस के साथ एक संयुक्त आप्रेशन में मुठभेड़ के बाद बंबीहा गैंग के एक शार्प शूटर को उसके तीन साथियों सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।DGP गौरव यादव के अवुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बठिंडा से आ रही स्विफ्ट कार का पीछा करके गैंगस्टर को दबोचा lमुठभेड़ बरनाला के नजदीकी क्षेत्र हंडियाया में स्टैंडर्ड चौक में हुई है l
यह भी देखें :- पंजाब बंद आंशिक : लुधियाना में लगभग बेअसर ;जालंधर, बरनाला व गुरदासपुर में ज्यादा असर, बाजारों में सन्नाटा, स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी, देखे वीडीयों
मौके पर AGTF व गैंगस्टर में फायरिंग भी हुई जिसमें गैंगस्टर सुखजिन्द्र घायल हुआ है l DGP के अनुसार, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व आरोपी बंबीहा गैंग से संबंधित बताए जा रहे हैं। काबू गैंंग्सटर गांव लौंगोवाल जिला संगरूर का रहने वाला है। AGTF के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था।
गैंगस्टर सुखजिन्द्र उर्फ सुक्खी ख़ान के ऊपर फिरौती मांगने के केस भी दर्ज है l प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबीहा गैंग के गुर्गे रात को अमृतसर से बठिंडा आए थे और बठिंडा से आज बरनाला पहुंचे थे कि पुलिस के हाथ चढ़ गए।
यह भी देखें :- खालिस्तानी समर्थक लाडी लाहौरिया की जमकर धुनाई: अस्ट्रेलिया में हिन्दू छात्र पर करवाया था हमला; हिंदुओं पर की थी बयानबाजी, Video Viral
तलाशी के दौरान काबू गैंगस्टरों से छिनी हुई एक स्विफ्ट कार, 3 पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। चारो गैंगस्टर पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए थे l पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की सम्भावना है l